Ms धोनी ने csk की कप्तानी छोड़ा बनाए ऋतुराज गायकवाड को
IPL 2024 के शुभारंभ से ठीक पहले महेंद्र सिंह धोनी के फैंस के लिए आई मायूस करने वाली ख़बर, कैप्टन कूल ने छोड़ी कप्तानी, ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में CSK की कमान।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन का आगाज 22 मार्च को होने वाला है। इससे पहले X पर IPL के हैंडल से ऐलान किया गया कि 27 साल के स्टार ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई टीम के चौथे कप्तान होंगे।
धोनी ने 212 मैचों में चेन्नई टीम की कप्तानी की है। हालांकि कैप्टन कूल इस सीजन में खेलना जारी रखेंगे।
न्यूज़ सोर्स : Cricket