*बाल-बाल बचे लोग हादसा होने से टला पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सकुशल यात्रियों को दूसरी बस में बैठकर रवाना किया किसी की हताहत होने की कोई खबर नहीं*

नवाबगंज (उन्नाव ) नवाबगंज सोहरामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ से कानपुर जा रही रोडवेज बस

आज समय करीब प्रात 6:00 बजे UP 78 JT 9183 थाना सोहरामऊ के बनी बॉर्डर चौकी के रोड के नीचे डिवाइडर तोड़कर नीचे खेत में उतर गई।जिसमे बैठे सभी सवारियों को थाने की पुलिस द्वारा सकुशल निकालकर दूसरी रोड वेज बस में बैठकर भेज दिया गया । एक सवारी झोरा देवी w/o संतराम निवासी गोयाल टोल कानपुर नगर की रहने वाली की बुजुर्ग महिला के हल्की चोट आई । मौके पर एम्बुलेंस बुलाया गया और घायल महिला ने इलाज कराने से मना किया।महिला को दूसरी बस में उसको सकुशल बैठा कर भेजा गया।

न्यूज़ सोर्स : अनियंत्रित बस