महाराजपुर पैदल चल रहे व्यक्ति को फोर व्हीलर ने मारी टक्कर
![](ws/allindiabreakingnewscom/news/202406/IMG-20240607-WA0100.jpg)
महाराजपुर थाना क्षेत्र के तिवारीपुर के पास एक चार पहिया ने पैदल चल रहे राहगीर को मारी जोरदार टक्कर जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई
टक्कर मारने के बाद भाग रहे गाड़ी ने एक बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर मौके से हुए फरार जहां बाइक सवार हुए घायल जिनको सरकारी अस्पताल सरसौल भेजा गया जहां से डॉक्टर ने उनको हैलट के लिए रेफर कर दिया दोनों बाइक सवार दलपतपुर गांव के बताए जा रहे हैं
सूत्र
न्यूज़ सोर्स : Road axident