*ट्रक से टक्कर के बाद जलकर खाक हुई बस, भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत*

 

_तेलंगाना के चिलकलुरिपेट में मंंगलवार देर रात एक बस और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। पटला जिले के चिन्नागंजम से हैदराबाद जा रही एक बस ट्रक से जाकर टकरा गई। घायलों को इलाज के लिए गुंटूर ले जाया गया।_

न्यूज़ सोर्स : ट्रक और बस में जोरदार टक्कर