#IPL2024: के 58वें मुकाबले में आज #RoyalChallengersBengaluru ने #PunjabKings को 60 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही पंजाब अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने विराट कोहली की 92 रनों की शानदार पारी की बदौलत स्कोर बोर्ड पर 241 रन टांग दिए। जवाब में पंजाब की टीम 17 ओवरों में  181 रनों पर सिमट गई। 

स्कोर कार्ड: 
RCB- 241/7, 20 Overs
PBKS- 181/10, 17 Overs

न्यूज़ सोर्स : Ipl 2024