*सवाई माधोपुर__भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत,*

 

*बौंली थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस वे पर बनास पुलिया के समीप हुआ हादसा*

 

 *सीकर से रणथंभौर स्थिर त्रिनेत्र गणेश के दर्शन हेतु जा रहा था एक परिवार*_ 

 

*अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार 6 लोगों की हुई मौत*

 

*हादसे में परिवार के दो बालक भी हुए घायल*

 

*सूचना के बाद बौंली थाना पुलिस पहुंची मौके पर,,घायलों को पहुंचाया गया सीएचसी बौंली*

 

 

*हादसा राजस्थान के सवाई माधोपुर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर आज तड़के हुआ। परिवार सीकर का रहने वाला था और रणथंभौर के गणेश मंदिर में दर्शन करने के लिए निकला था कि बौंली (सवाई माधोपुर) थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव बनास में एक्सीडेंट हो गया। शवों को खून से सनी कार का काटकर निकाला गया।*

न्यूज़ सोर्स : Road axident