लॉक्ड घर मे 2 बच्चो की रक्तरंजित लाशें.. बराबर मे पड़ी बेहोश मां... क़त्ल का शक पिता पर.. कुछ घंटे बाद रेलवे ट्रेक पर मिली पिता की भी लाश!

दिल्ली के पांडव नगर स्थित शशि गार्डन में नाबालिग भाई-बहन की हत्या कर दी गई।जबकि इनकी मां पर जानलेवा हमला किया गया। हत्या का शक बच्चों के पिता पर था। जिसका शव आनंद विहार में रेलवे ट्रैक पर मिला है। मृत बच्चों की शिनाख्त कार्तिक (15) व आस्था (9) के रूप में हुई। मां शन्नू चौरसिया (40) को गंभीर हालत में एम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आशंका जताई कि बच्चों की गला दबाकर हत्या के बाद श्यामजी ने भारी वस्तु से इनकी मां पर हमला किया। बाद में घर में बाहर से ताला लगाकर चला गया। बीती शाम रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली। उसकी पहचान श्यामजी के रूप में हुई। पुलिस को शक है, उसने हत्याकांड के बाद खुद भी जान दे दी। 

न्यूज़ सोर्स : घटना