रोडवेज की बस सड़क की साईड में मक्का से भरे ट्रक में टकरा गई, एक की मौत दर्जनभर गंभीर घायल

शाहजहाँपुर/तिलहर- सुबह लगभग 4 बजे हाईवे 24/30 पर खड़े ट्रक में रोडवेज की UP78 HN3673 टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी परिचालक साईड की बस के परखचे उड़ गए। बस में बैठी सवारियों में एक की मौके पर ही मौत होना बताया जा रहा है और दर्जन भर से अधिक सवारियाँ गंभीर रूप से घायल हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस पास के लोगो की मदद से गंभीर रूप से घायलो को अस्पताल भिजवाया जहाँ से उन्हे जिला अस्पताल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि ट्रक में मक्का लदी थी और ट्रक खराब हो कर खड़ा था जिसका चालक उसे ठीक करने करने को प्रयासरत था।
बताया जा रहा है कि हाईवे निर्माण के बाद अभी पूरी तरह, सड़क सुरक्षा से काफी दूर है क्यूंकि जहाँ एक्सीडेंट हुआ वहाँ पर वैसे भी सड़क डामर, सड़क पटरी से लगभग 1 फिट ऊँचा है और कोई रेलिंग भी नही है।

न्यूज़ सोर्स : एक्सीडेंट