♦️Breaking news Lucknow

 

इकाना स्टेडियम में आज आईपीएल के इस सीजन का तीसरा मुकाबला ।

 

लखनऊ और दिल्ली के बीच आज होगा आईपीएल का मैच ।

 

शाम 7:30 बजे से शुरू होगा मैच ।

 

चार में से तीन मैच जीती है LSG ।

 

दिल्ली की टीम को सिर्फ एक मैच में मिली है जीत ।

 

चार मैचों में दिल्ली की टीम को करना पड़ा है हार का सामना ।

 

लखनऊ टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव आज नहीं होंगे टीम का हिस्सा।

 

आईपीएल को लेकर लखनऊ और आसपास के जिलों के लोगों में काफी उत्साह ।

न्यूज़ सोर्स : Ipl