अज्ञात वाहन ने कावर ले जाते व्यक्ति को ठोका
सिंगाही क्षेत्र नौबना के मजरा ऐली से गोला गोकर्णनाथ काँवर ले जा रहे हैं वीरबल पुत्र देवीदयाल आज प्रातः करीब 3:00 बजे अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हुआ। इलाज हेतु फरधान अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल लखीमपुर रेफर कर दिया वहाँ पर भी सुधार न होने के कारण जिला अस्पताल से लखनऊ के लिए रेफर कर दिया जिसकी रास्ते मे मौत हो गई।
न्यूज़ सोर्स : अज्ञात वाहन ने ठोका