*KODERMA*

 तालाब  में डूबने से युवक की मौत, शव बरामद*

 

कोडरमा जिले के चाराडीह स्थित झुमरी तालाब से रविवार को एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान तिलैया थाना क्षेत्र के गुमो बरवाडीह निवासी पप्पू कुमार (उम्र 32 वर्ष, पिता स्वर्गीय द्वारिका महतो) के रूप में हुई है।

न्यूज़ सोर्स : नदी में डूबने से हुई मौत