खूंटी में तालाब से मिला व्यक्ति का शव तीन दिनों से था लापता
*KHUNTI // खूंटी*
*बिग ब्रेकिंग*
*खूटी में तालाब से मिला व्यक्ति का शव, 3 दिनों से था लापता*
*खूंटी के चौधरी तालाब से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। शव की पहचान मुरहू निवासी 45 वर्षीय जहीर खान के रूप में की गयी है। जहीर को 8 सितंबर को पेट दर्द की शिकायत पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन भर्ती होने के दूसरे ही दिन से वह अस्पताल से लापता हो गया था।*
*मिली जानकारी के अनुसार शव को पहली बार चौधरी मुहल्ले के लोगों ने ही देखा था। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और अपने साथ थाने ले गयी। इसके बाद जहीर के परिजनों को इसका सूचना दी गयी। पुलिस का कहना है कि प्रारंभीक जांच में तालाब में डूबने से मौत होने की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।*