हजारीबाग पुल से नीचे गिरा ट्रक ड्राइवर खलासी जिंदा जले जाने पूरी जानकारी...
*JHARKHAND*
*HAJARIBAGH*
*बिग ब्रेकिंग*
*हजारीबाग पुल से गिरा ट्रक, ड्राइवर खलासी जिंदा जले : भयावह आग के कारण कोई बचाने नहीं जा सका*
*हजारीबाग : धनबाद से बरही की ओर जा रहा एक ट्रक सोमवार की देर शाम अनियंत्रित होकर बेलकपी पुल से नीचे गिर गया। ट्रक में आग लग गई। ड्राइवर और खलासी दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के केबिन में फंस गए और जिंदा जल गए। उनकी पहचान भी नहीं हो पाई। आग की लपटें इतनी भयानक थी कि चाहकर भी कोई मदद नहीं कर पाया। गोरहर पुलिस ने आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इस दौरान एक घंटे तक सड़क के दोनों ओर गाड़ियों का परिचालन बंद रहा। ट्रक में एंगल लोड था।*
न्यूज़ सोर्स : रोड हादसा