गिरिडीह नियंत्रण खोने से हुवा हादसा
बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि यह लड़का चितमाटाण्ड( घोरथम्भा) का था बदडीहा में फॉलो महतो की पुत्री के साथ शादी 06मार्च 2024 को शादी हुई थी जो रात को ससुराल बदडीहा आया था सुबह नस्ता करके घर चितमटाण्ड वापस जा रहा था जो कि पुटुलसिंघ दुकान मुरखारी टंड के पास दुर्घटना हो गया नियन्त्र खो जाने के कारण जा कर पेड़ से टकराया भगवान इन महान की आत्मा को शांति एंव अपने चरणों मे स्थान दे तथा इस दुख की घड़ी में इनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दे ॐ शन्ति🙏🙏🙏🙏
इतनी हाई स्पीड की गाड़ियां हमारे रोड के लिए अच्छी नहीं है फिर भी लोग हाई स्पीड की गाड़ी पर ज्यादा ध्यान देते हैं उसको कंट्रोल करना हर किसी के बस की बात होती नहीं थोड़ा सा एक एक्सीलेटर इधर उधर होने के बाद गाड़ी तुरंत पिकअप ले लेता है जो नियंत्रण से बाहर हो जाती है आगे इस बात का ध्यान रखें ओम शांति ओम
न्यूज़ सोर्स : Giridih गोरथंबा एक्सीडेंट