गुजरात में 6 मंजिला इमारत गिरी 15 लोग घायल कई के फंसे होने की आशंका
गुजरात में 6 मंजिला इमारत गिरी, 15 लोग घायल; कई के फंसे होने की आशंका_*
*नई दिल्ली:* गुजरात के सूरत के सचिन पाली गांव में एक 6 मंजिला इमारत के गिरने से बड़ा हादसा हो गया. बिल्डिंग के गिरने से करीब 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 5-6 लोग फंसे हुए हैं. जनकारी के मुताबिक, बिल्डिंग काफी पुरानी थी, बारिश के कारण इमारत गिरी है. फिलहाल रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद है. NDRF की टीम ने एनडीटीवी को बताया कि बिल्डिंग साल 2018 में ही बनी थी. फिलहाल 1 महिला को रेस्क्यू कर लिया गया है. राहत कार्य अभी जारी है. टीम ने बताया कि बिल्डिंग में अभी 5-6 लोग फंसे हुए हैं. सभी लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम मेहनत कर रही है.
जानकारी के इमारत जर्जर होने के बावजूद 10-15 लोग इसमें रह रहे थे. बिल्डिंग पुरानी थी, ऐसे में बारिश के कारण बिल्डिंग पूरी तरकह से ढह गई है. इसी बीच प्रशासन को भी इस हादसे की सूचना दी गई. प्रशासन की ओर से तुरंत मौके पर दमकलकर्मियों को पहुंचाया गया. पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं. घटनास्थल के दृश्यों में बचाव अधिकारी कंक्रीट के बड़े टुकड़ों के बीच फंसे हुए लोगों की तलाश कर रहे हैं.