रात मे चोरों ने सेंध मारकर कि चोरी
बिग ब्रेकिंग न्यूज़ फतेहपुर।
*जनपद फतेहपुर के थाना सुल्तानपुर घोष के अंतर्गत अफोई पुलिस चौकी क्षेत्र में*
रात में अज्ञात चोरों ने दो घरों में सेंधमारी क़र , एक घर में छत के ऊपर बने जीने के दरवाज़े से घर में घुस क़र ,किया लाखों का माल पार
परिजनों के मुताबिक एक घर में लगभग 20 हजार रु और सोने चांदी के आभूषण व दूसरे घर में 60 हजार रु लाखों के सोने - चांदी के आभूषण को अज्ञात चोरों ने एक किया पार,
अज्ञात चोरों की ग्रामीणों को नहीं लगी भनक,जाँच में जुटी स्थानीय पुलिस
मामला - फतेहपुर जिले के थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के सोनावरदेई गाँव में नरेंद्र यादव, धीरेन्द्र, यादव के घरों में हुई बड़ी चोरियाँ, तो वहीं सुमेर के घर से खाली हाथ लौटे थे चोर,
न्यूज़ सोर्स : चोरी