*🔯भारत की महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 4 रन से हरा दिया है. इसी के साथ भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 325 रन लगाए थे।*

स्मृति मंधाना ने सीरीज में लगातार दूसरे मैच में शतक लगाया, जिन्होंने 120 गेंद में 136 रन की शानदार पारी खेली. दूसरी ओर हरमनप्रीत कौर ने भी 88 गेंद में 103 रन बनाकर अपने वनडे करियर का छठा शतक लगाया. वहीं जब दक्षिण अफ्रीका लक्ष्य का पीछा करने उतरा तो टीम के लिए शुरुआत काफी खराब रही. मगर कप्तान लौरा वुल्वार्ट और मारिज़ेन कैप की 184 रन की पार्टनरशिप ने भारतीय खेमे की धड़कने बढ़ा दी थीं. मगर अंतिम 5 ओवरों में भारत की बढ़िया गेंदबाजी ने टीम को जीत दिलाई।

न्यूज़ सोर्स : बीसीसीआई महिला क्रिकेटर