तेज रफ्तार बस का अनियंत्रित होकर पलटी 4 की मौत....
#हरदोई:
हरदोई में कटरा- बिल्हौर हाइवे पर दर्दनाक सडक हादसा, तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, 04 की मौके पर मौत आधा दर्जन से ऊपर घायल, 02 दर्जन के करीब यात्री सवार थे बस पर, बस के नीचे कई यात्री दबे, निकालने का किया जा रहा प्रयास, मौके पर एसपी, सीओ समेत भारी पुलिस बल तैनात, माधौगंज थानाक्षेत्र के शेखवापुर गांव के पास हुआ हादसा।
न्यूज़ सोर्स : बस पलटी