ट्रेन से कटकर महिला ने दी जान परिजनों ने किया हंगामा रोड जाम
सतना। बीते दिन सतना रेलवे ट्रैक में कटकर जान गबाने वाले जैतवारा थाना क्षेत्र के गलवल निवासी मृतक के परिजनों ने जैतवारा में किया हंगामा, सड़क पर शव रख कर रहे प्रदर्शन।
जैतवारा कस्बे में मुख्य सड़क मार्ग पर शव रख चक्का जाम कर सहायक उप निरीक्षक मुकेश सुमन पर एफआईआर दर्ज करने की परिजन व ग्रामीण कर रहे मांग।
मौके पर सीएसपी और जैतवारा तहसीलदार प्रदर्शनकारियों को दे रहे समझाइश।
न्यूज़ सोर्स : ट्रेन