लखीमपुर 2 महिलाएं बुरखा पहन के कर रहे ज्वेलर्स कि चोरी
लखीमपुर के थाना कमालपुर निवासी प्रेमा देवी व थाना गोला निवासी तृप्ति चोरियां करती थीं इन दोनों ने शाहजहांपुर के जलालाबाद में सराफा दुकान से जेवर चुरा लिए चोरी की इस घटना को अंजाम देने के लिए इन्होंने बुर्का पहना ताकि चोरी का शक दूसरों पर रहे और इनका चोरी का धंधा चलता रहे अब पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है
न्यूज़ सोर्स : महिलाए कर रहे चोरी