इटावा के बकेवर NH19 पर सुबह की भोर करीब 3 बजे कोठी गाँव के समाने धर्म कांटा के पास हाइबे पार करते अज्ञात महिला को अज्ञात वाहन ने कुचला।

 

दुर्घटना मे महिला का शव क्षतबिक्षत अवस्था में हाइवे शव पङा मिला।

 

सूचना पर बकेवर थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा समेत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।

 

 

शव को कब्जे में लेकर इटावा मोर्चरी के लिए भिजवाया।

 

बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 15 /16 तारीख की सुबह तक‌ करीब चार सड़क दुर्घटनाएं हुई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई!

 

 

बकेवर थाना क्षेत्र के शेरपुर कोठी गांव के सामने धर्म कांटा से NH 19 पर घटना का मामला।

 

 

न्यूज़ सोर्स : Breaking news