दो गुट में जमकर मारपीट, सगे भाई जख्मी

- फोटो -- सुल्तानपुर 

- लंभुआ नपं के ब्लाक रोड पर हुई वारदात

संवाद न्यूज एजेंसी

लंभुआ (सुलतानपुर)। नपं के ब्लाक रोड के समीप शुक्रवार को अपरान्ह बाद दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। पहले एक पक्ष के लोगों ने नपं के ही एक युवक पर हमला बोल दिया। बाद में एकजुट हुए लोगों ने दो सगे भाइयों को जमकर मारा - पीटा। वारदात में दोनों के सिर में गम्भीर चोटें आई हैं। उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 

             शुक्रवार को अपरान्ह करीब ढाई बजे एक पक्ष के लोगों ने नपं के एक युवक को जमकर मारापीटा। मारपीट की सूचना के बाद इकट्ठा हुए युवक के परिजन व साथियों ने समीप के सैतापुर सराय निवासी सभाजीत यादव के बेटों गौरव यादव (20) व सौरभ यादव (22) को पकड़ लिया। जमकर मारा पीटा। इससे दोनों को गम्भीर चोटें आई हैं। गम्भीर अवस्था में परिजन इलाज के लिए दोनों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुँचे। दोनों भाइयों के सिर में गम्भीर चोटें आईं हैं। चिकित्सक ने दोनों को गम्भीर अवस्था मे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक अखण्ड देव मिश्र ने बताया कि अभी किसी पक्ष ने कोई सूचना नहीं दी है और न ही कोई कोतवाली पहुँचा है। तहरीर मिली तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।

न्यूज़ सोर्स : आपसी लड़ाई