हरदोई। थाना टड़ियावां क्षेत्र के सीतापुर मार्ग पर पेड़ से टकराई प्राइवेट बस, सीतापुर की तरफ से सवारियां छोड़कर हरदोई की ओर जा रही थी खाली बस, हादसे में बस चालक हुआ था गंभीर रूप घायल घटना के करीब 4 घंटे बाद इलाज न मिल पाने से हुई बस चालक की मौत। बस में अकेला था चालक। टड़ियावां क्षेत्र के इटौली पुल नोइंट्री प्वाइंट के पास की घटना।

न्यूज़ सोर्स : पेड़ से टकराई बस