*ब्रेकिंग न्यूज़*

 

*मांडर में ऑटो पलटने से बुजुर्ग समेत चार घायल*

 

*रांची - मांडर :* एनएच-75 में मिशन चौक के निकट सोमवार को एक सवारी ऑटो के सड़क पर पलट गया। इस हादसे में उसमें सवार कुडू के फूलसुरी निवासी शमशुल हक (70), मुस्तकीम अंसारी (61), बिगल मियां (40) व टंडवा के गगन सिंह (65) घायल हो गये। घायलों को मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया। घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे की है। बताया जाता है कि ऑटो रांची की ओर जा रहा था। इसी क्रम में तेज गति से ओवरटेक कर रहे एक बस से बचने के क्रम में ऑटो असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया। घायलों को मांडर पुलिस ने रेफरल अस्पताल पहुंचाया। ऑटो चालक सहित उसमें सवार अन्य को भी मामूली चोट आयी है।

न्यूज़ सोर्स : ऑटो पलटने से घायल