नवादा में शराब के नशे में गिरा व्यक्ति ,हुआ मौत

 

नवादा/बिहार। नवादा में शराब के नशे में रहे व्यक्ति क़ो चलते -चलते गिर जाने से मौत हो गयी। मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव अपने पुलिस जीप में उठाकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया है। मृतक की पहचान नवादा के पोस्टमार्टम रोड स्थित उमा साउंड के प्रोपराइटर के रूप में किया गया है। 

 

बताया गया है मृतक 55 वर्षीय जंगली के नाम से जाने जाते थे। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह शराब के नशे में था और वह टगते हुए चल रहा था। अचानक वह सर्किट हाउस टाउन ढाबा के पास नाले के समीप गिर गया ,जिससे तुरंत उसकी मौत हो गया । स्थानीय लोगों के द्वारा नगर थाने की पुलिस क़ो फोनकर सूचना दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम ने पुलिस जीप पर लादकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया और परिजन क़ो घटना की सूचना दिया। इस बाबत पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

न्यूज़ सोर्स : नसे से हुवि मौत