रोड पर चल रहे पशु को बचाने के चक्कर में पलटा ट्रक
*ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला..!!*
*लाठी*
लाठी क्षेत्र के ओढ़ाणियां गांव के पास गुरुवार सुबह गाय को बचाने के प्रयास में एक सौर ऊर्जा कंपनी के प्लेटों से भरा हुआ ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। गनीमत रही कि ट्रक में सवार किसी भी व्यक्ति को चोटें नहीं आई। ऐसे में बड़ा हादसा होने से टल गया।
जानकारी के अनुसार चांदनी गांव के पास पिछले कुछ समय से निजी सौर ऊर्जा कंपनी सोलर प्लांट को स्थापित करने का कार्य चल रहा है। गुरुवार सुबह पोकरण से रवाना होकर एक सौर ऊर्जा कंपनी के प्लेटों से भरा ट्रक ओढ़ाणियां गांव से होते हुए चांदनी गांव के पास स्थित सौर ऊर्जा कंपनी के प्लांट पर जा रहा था।
इस दौरान ओढ़ाणियां गांव से एक किलोमीटर पहले ट्रक के आगे अचानक गाय आ गई। ट्रक चालक द्वारा गाय को बचाने का प्रयास किया गया। ऐसे में ट्रक असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतरते हुए पलटी खा गया। घटना के दौरान ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर ओढ़ाणियां गांव के पूर्व उप सरपंच प्रद्युम्न रतनू सहित सहित आसपास के बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने ट्रक में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला तथा क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क से हटाया गया।