*कोयला लोड हाईवा ने मारी आगे चल रहे हाईवा में जोरदार टक्कर, उपचालक टॉनिक शेख गंभीर रूप से घायल* 

 

 *गोपीकांदर(दुमका)* 

 

 गोविंदपुर साहिबगंज मुख्य मार्ग पर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर ढलान के पास कोयला हाईवा ने आगे चल रहे कोयला हाईवा में पीछे से जोरदार ठोकर मार दी| ठोकर में धक्का मारने वाले कोयला हाईवा नंबर JH16G 7330 का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया| 38 वर्षीय चालक सालुम शेख पिता अनारूल शेख ने बताया कि कोयला हाईवा बीजीआर कंपनी से कोयला लोड करके दुमका रैकसाइड खाली करने के लिए जा रहे थे| जाने के क्रम में दुर्गापुर ढलान के पास आगे चल रहे कोयला हाईवा के अचानक ब्रेक ले लेने से मेरा कोयला हाईवा का संतुलन बिगड़ जाने पर आगे चल रहे कोयला हाईवे के पीछे जाकर ठोकर लग गई,जिसके चलते हाईवा का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया| घटना में उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गया| उपचालक टॉनिक शेख पिता मजबूल शेख,झिकरहाटी पाकुड़ जिला का रहने वाला है| घायल टॉनिक शेख को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर आमड़ापाड़ा ले जाया गया जहां डॉक्टर प्रमोद कुमार भगत ने घायल टॉनिक शेख का इलाज किया| उसके दाया पैर में ज्यादा चोट व क्रेक हो जाने से बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ अस्पताल रेफर कर दिया| गोपीकांदर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त कोयला हाईवा को अपने कब्जे में ले लिया।

न्यूज़ सोर्स : रोड में 2 हाईवे में टक्कर